©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©
Monday, 20 January 2014
Sunday, 19 January 2014
यादें ---पूनम माथुर
करती निछावर
हो तुम नारी
इसका मान करो-ध्यान करो
हो तुम शक्ति,हो तुम भक्ति
हो न तुम एक की माता
हो तुम सैंकड़ों की निर्माता
हो तुम धरती माता
हो तुम सती सावित्री
हो जाये आकाश भी निछावर तुम पर
*****
नफा
न तुम हो बेवफा
सब हैं तुम पर खफा
सब करते हैं तुमसे जफा
पर तुम सबसे करते हो वफा
पर क्या करें यही है फलसफा
वक्त है किसका क्या नुकसान क्या नफा
*****
एक और नौ है दस
मत कहो अब बस
चलते हैं मस्त
***
हो तुम नारी
इसका मान करो-ध्यान करो
हो तुम शक्ति,हो तुम भक्ति
हो न तुम एक की माता
हो तुम सैंकड़ों की निर्माता
हो तुम धरती माता
हो तुम सती सावित्री
हो जाये आकाश भी निछावर तुम पर
*****
नफा
न तुम हो बेवफा
सब हैं तुम पर खफा
सब करते हैं तुमसे जफा
पर तुम सबसे करते हो वफा
पर क्या करें यही है फलसफा
वक्त है किसका क्या नुकसान क्या नफा
*****
एक और नौ है दस
मत कहो अब बस
चलते हैं मस्त
***

Wednesday, 15 January 2014
विचारों की खिचड़ी 'मकर संक्रांति' पर ---पूनम माथुर
Liked · 26 minutes ago
Door jakar bhi hum door jaa na sakenge,
Kitna royenge hum bata na sakenge,
Gham iska nahi ki aap mil na sakoge,
Dard is baat ka hoga ki hum aapko bhula na sakenge…
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोएंगे हम बता ना सकेंगे,
गम इसका नही की आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला ना सकेंगे…
Sunday, 5 January 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)