©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Sunday, 29 October 2017

पहले दिमाग फोन से भी तेज था

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )

आजकल फोन के बिना लोग रह ही नहीं सकते। जैसे फोन बहुत महत्वपूर्ण वस्तु हो ! पुराने जमाने मे  लोग इसके गुलाम नहीं थे। इसीलिए स्वस्थ और दिमाग के तेज भी थे। गुलामी  को किसी भी मायने में अच्छा नहीं कहा जा सकता है। 

प्रतिक्रिया :