©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Wednesday, 17 December 2014

बच्चों की मौत

ज्ञान के दुश्मनों ने मौत का स्थान स्कूल को चुना :

क्या तुम्हारा नहीं कोई 
क्या कर ली दिखा हाथ की सफाई 
माँ बाप की आँखों में दी रुसवाई 
 जब मरोगे तो आएगी आँखों में सच्चाई
क्यों करते हो खुदा के बंदों से बेवफाई 
क्यों चले हो मिटाने को खुदाई 
दुनिया में तुम नहीं कर सकते हो भलाई 
तुम साँप की औलाद हो भाई 
जब चाहे तुमने काट खाई 
जब याद आएगी सारे कुकर्मों की कमाई 
कोढ़ और दाद के जलजले में फँसोगे नहीं मिलेगी रिहाई 
मारने वाले से बचाने वाले की ताकत ज़्यादा है रे बलवाई 
क्यों तुमने की बच्चों से लड़ाई 
कोई नहीं देगा तुम्हें दुहाई। । 

**********************************************
Comment on Facebook :
 

3 comments:

  1. कल 18/दिसंबर/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  2. क्यों तुमने की बच्चों से लड़ाई
    कोई नहीं देगा तुम्हें दुहाई। -
    ..जब सबकी बद्दुआ सबकी आह लगेगी तो कही जगह नहीं मिलेगी ..

    ReplyDelete
  3. मजहब के नाम पर मासूमों की बलि दे डाली… संवेदनशील। ।

    ReplyDelete