©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Sunday, 8 July 2018

काश ऐसा हो पाता ? -------- पूनम माथुर



धोखा खाता 
मरता अन्नदाता 
सूदखोर पैसा बनाता 
कैसा ज़ोर- जुल्म का नाता 
नौजवान सड़कों पर कराहता 
दफ्तर के चक्कर काटता 
हर कोई अमीर नहीं होता 
गरीबों का एक सपना होता 
उनका भी एक धंधा होता 
चैन से दो वक्त खा सकता 
कोई चोर और डाकू नहीं बनना चाहता 
मजबूरी ही तो अंधे कुएं में ले जाता 
जहां से चाह कर भी वापस नहीं आ सकता 
न मौत होती , न आतंक होता 
न राजा होता, न रंक होता 
न रौब होता , न दबाव होता 
धरती और आकाश सभी का होता 
काश ऐसा हो पाता  ? 

No comments:

Post a Comment