©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Friday 27 December 2019

"क्रिसमस त्यौहार" ------ रजनीश श्रीवास्तव




Rajanish Kumar Srivastava is with Priti Srivastava and 12 others.
December 25 at 8:21 AM · 
पवित्र बाइबिल के वचनों के अनुसार मानव सभ्यता के उत्थान,मानव को पापों से मुक्ति दिलाने,संसार में प्रेम,दया और क्षमा का संचार करने और अपने पापों का प्रायश्चित करते हुए अपने गुनाहगारों को माफ करने की शिक्षा देकर विश्व में शांति की स्थापना करने के लिए परमपिता परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र "येसु खीस्त" को मनुष्य रूप में इस संसार में भेजा।परमपिता का यह दिव्य पुत्र माता मरियम और उनके पति सेंट जोसेफ के संरक्षण में पला।शांति के मसीहा येसु ने अपने जन्म के लिए कठिनतम परिस्थितियों का चुनाव किया और इजरायल देश के बैतलहम में किसी महल के बजाए एक गोशाले/अस्तबल में जन्म लिया।वे एक पशुओं के छप्पर में एक प्राकृतिक खोह(चरणी) में एक कपड़े में लिपटे हुए माता मरियम और पिता जोसेफ को प्राप्त हुए।तब लोगों ने जान लिया कि मानव जाति के मुक्तिदाता "ईसा मसीह"(येसु खीस्त/जीजस क्राइस्ट) का अवतरण हो चुका है।
जब चार ईसा पूर्व ऑगस्त सीज़र रोम के बादशाह थे और महान हेरोद जूडिया का राजा था तब डेविड की नगरी कहे जाने वाले बेथलहम में येसु खीस्त(ईसा मसीह) का जन्म हुआ।क्रिसमस प्रभु येसु खीस्त(ईसा मसीह) के जन्म का पर्व है।इस पर्व को क्रिसमस(Christ-Mass) इस लिए कहा जाता है क्योंकि क्राइस्ट से तात्पर्य जीजस(येसु/ईसा मसीह) से और Mass से तात्पर्य जीजस (येसु खीस्त )(ईसा मसीह) के जन्मोत्सव को मनाने की चर्च सेवा से होता है।अतः संसार जीजस क्राइस्ट(येसु खीस्त/ईसा मसीह) के जन्मोत्सव क्रिसमस को प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को मनाता है।एक धार्मिक परम्परा के अनुसार चुँकि 25 मार्च के दिन मानव जाति के मुक्तिदाता के जन्म की भविष्यवाणी हुई थी । अतः इस भविष्यवाणी के ठीक नौ महीने बाद की तिथि 25 दिसम्बर को प्रभु येसु(ईसा मसीह/येसु) के जन्म की तिथि के रूप में मान्यता मिली।
ऐतिहासिक अभिलेखीय साक्ष्य के अनुसार पहली बार 25 दिसम्बर 336 ई० को रोमन सम्राट कॉन्सटेन्टाइन(प्रथम क्रिश्चियन रोमन सम्राट) ने "क्रिसमस त्यौहार" को मनाने की शुरूआत की और कुछ वर्ष बाद पोप जूलियस प्रथम ने इस पर्व को धार्मिक मान्यता प्रदान कर दी।तबसे प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को जीजस क्राइस्ट (येसु खीस्त)( ईसा मसीह) का जन्मोत्सव मनाया जाता है।हर्षोल्लास के बीच यह पवित्र पर्व सारी मानवता को विश्व शान्ति,भाईचारे और प्यार का पैगाम देता है।प्रभु येसु समूचे विश्व में शांति और सौहार्द कायम रखें।इस अभिलाषा के साथ सबको पावन पर्व क्रिसमस की अनन्त शुभकामनाएँ।

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2538815209776411&set=a.1488982591426350&type=3