©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Monday 16 July 2018

नम्रता और क्रूरता

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )




नम्रता और क्रूरता ये शब्द ही तो हैं । नम्रता से कही गई बात बहुत ही असरदार होती है । क्रूरता तो इंसान को खत्म ही कर देती है। चोट का घाव तो खत्म हो जाता है परंतु क्रूरता से बोला हुआ शब्द मरते दम तक इंसान को तिल - तिल करके मारता है। 
नम्रता से बोले गए शब्द में इतनी ताकत होती है कि, जीर्ण शरीर को भी स्वस्थ कर दे। नम्र बोल कर इंसानियत को बचा लें। 

Sunday 8 July 2018

काश ऐसा हो पाता ? -------- पूनम माथुर



धोखा खाता 
मरता अन्नदाता 
सूदखोर पैसा बनाता 
कैसा ज़ोर- जुल्म का नाता 
नौजवान सड़कों पर कराहता 
दफ्तर के चक्कर काटता 
हर कोई अमीर नहीं होता 
गरीबों का एक सपना होता 
उनका भी एक धंधा होता 
चैन से दो वक्त खा सकता 
कोई चोर और डाकू नहीं बनना चाहता 
मजबूरी ही तो अंधे कुएं में ले जाता 
जहां से चाह कर भी वापस नहीं आ सकता 
न मौत होती , न आतंक होता 
न राजा होता, न रंक होता 
न रौब होता , न दबाव होता 
धरती और आकाश सभी का होता 
काश ऐसा हो पाता  ? 

Saturday 7 July 2018

“ये बिल क्या होता है माँ ?” -------- एकता जोशी

एकता जोशी
07-07-2018 

“ये बिल क्या होता है माँ ?” 
8 साल के बेटे ने माँ से पूछा।

माँ ने समझाया -- “जब हम किसी से कोई सामान 
लेते हैं या काम कराते हैं, तो वह उस सामान या काम
के बदले हम से पैसे लेता है, और हमें उस काम या
सामान की एक सूची बना कर देता है, 
इसी को हम बिल कहते हैं।”

लड़के को बात अच्छी तरह समझ में आ गयी। 
रात को सोने से पहले, उसने माँ के तकिये के नीचे 
एक कागज़ रखा, 
जिस में उस दिन का हिसाब लिखा था।

पास की दूकान से सामान लाया 5रु 
पापा की bike पोंछकर बाहर निकाली। 5 रु 
दादाजी का सर दबाया 10 रु 
माँ की चाभी ढूंढी 10 रु
कुल योग 30 रु

यह सिर्फ आज का बिल है , 
इसे आज ही चुकता कर दे तो अच्छा है।

सुबह जब वह उठा तो उसके तकिये के नीचे 30 रु. 
रखे थे। यह देख कर वह बहुत खुश हुआ 
कि ये बढ़िया काम मिल गया।

तभी उस ने एक और कागज़ वहीं रखा देखा।
जल्दी से उठा कर, उसने कागज़ को पढ़ा। 
माँ ने लिखा था --

जन्म से अब तक पालना पोसना -- रु 00
बीमार होने पर रात रात भर 
छाती से लगाये घूमना -- रु 00
स्कूल भेजना और घर पर 
होम वर्क कराना -- रु 00
सुबह से रात तक खिलाना, पिलाना, 
कपड़े सिलाना, प्रेस करना -- रु 00 
अधिक तर मांगे पूरी करना -- रु 00
कुल योग रु 00

ये अभी तक का पूरा बिल है, 
इसे जब चुकता करना चाहो कर देना।

लड़के की आँखे भर आईं
सीधा जा कर माँ के पैरों में झुक गया
और मुश्किल से बोल पाया --

“तेरे बिल में मोल तो लिखा ही नहीं है माँ,
ये तो अनमोल है,"
इसे चुकता करने लायक धन तो
मेरे पास कभी भी नहीं होगा। 
मुझे माफ़ कर देना , माँ।“

माँ ने," हँसते हुए" उसे गले से लगा लिया ।

बच्चों को ज़रूर पढ़ायें यह मेरा निवेदन है ......
भले ही आपके बच्चे माँ बाप बन गए हो ।

साभार : 
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=218948045396891&set=a.108455693112794.1073741829.100018450913469&type=3

***************************************************
फेसबुक कमेंट्स : 

Sunday 1 July 2018

उनको मेरा नमन -------- पूनम माथुर

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )



हमारे दादाजी मुझे डाक्टर बनाना चाहते थे , परंतु किसी कारणवश यह संभव न हो सका। चिकित्सा के माध्यम से लोगों को ठीक किया जाता है। कई ऐसे असाध्य रोग होते हैं जिनको चिकित्सक ठीक कर देते हैं। लेकिन आज के जमाने में चिकित्सा को धंधा बना लिया गया है। काश हमारे सभी डाक्टर मरीजों का ख्याल रखते ? 
जो दूसरों की मदद करते हैं उनमें ईश्वरीय गुण हैं उनको मेरा नमन।