हमे है तलाश
उस अमृत कलश
जिसमे नहीं मोहपाश
मिटा लो अपनी प्यास
हो जाएगी पूरी आस
छोड़ो अपनी बकवास
काट डालो मोहपाश
पा जाओगे पार,काश
छोड़ो लड़ाना कयास
छा जाओगे आकाश
पर क्या झुका पाओगे शीश
करो एक अच्छी कोशिश
मिल जाये आशीष
होगी आवाज मे कशिश
मिल जाएगा ईश
है जो तुम्हारे पास
लगती नहीं वहाँ फीस
तुम्हें नहीं होगी टीस
फिर हो जाएगा एहसास
हो न तुम मायूस
हो जाएगा सफल भू पर आने का प्रयास ।
(पूनम)
उस अमृत कलश
जिसमे नहीं मोहपाश
मिटा लो अपनी प्यास
हो जाएगी पूरी आस
छोड़ो अपनी बकवास
काट डालो मोहपाश
पा जाओगे पार,काश
छोड़ो लड़ाना कयास
छा जाओगे आकाश
पर क्या झुका पाओगे शीश
करो एक अच्छी कोशिश
मिल जाये आशीष
होगी आवाज मे कशिश
मिल जाएगा ईश
है जो तुम्हारे पास
लगती नहीं वहाँ फीस
तुम्हें नहीं होगी टीस
फिर हो जाएगा एहसास
हो न तुम मायूस
हो जाएगा सफल भू पर आने का प्रयास ।
(पूनम)
No comments:
Post a Comment