©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Sunday 1 July 2018

उनको मेरा नमन -------- पूनम माथुर

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )



हमारे दादाजी मुझे डाक्टर बनाना चाहते थे , परंतु किसी कारणवश यह संभव न हो सका। चिकित्सा के माध्यम से लोगों को ठीक किया जाता है। कई ऐसे असाध्य रोग होते हैं जिनको चिकित्सक ठीक कर देते हैं। लेकिन आज के जमाने में चिकित्सा को धंधा बना लिया गया है। काश हमारे सभी डाक्टर मरीजों का ख्याल रखते ? 
जो दूसरों की मदद करते हैं उनमें ईश्वरीय गुण हैं उनको मेरा नमन। 

No comments:

Post a Comment