©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Tuesday, 1 January 2013

वर्ष 2013 सबको मंगलमय हो---पूनम माथुर

सूर्य,चंद्र,विद्युत,जल सारे सुख सौभाग्य बढ़ावे। 

रोग-शोक-भय-त्रास हमारे पास कदापि न आवे। । 



(ऋग्वेद,मण्डल-7/सूक्त -35/मंत्र -1 का भावानुवाद)

सभी पृथ्वी वासियों के लिए नव-वर्ष 2013 पर हम यही मंगलकामना करते हैं। 

                                                                           ---पूनम माथुर

1 comment:

  1. दिन तीन सौ पैसठ साल के,
    यों ऐसे निकल गए,
    मुट्ठी में बंद कुछ रेत-कण,
    ज्यों कहीं फिसल गए।
    कुछ आनंद, उमंग,उल्लास तो
    कुछ आकुल,विकल गए।
    दिन तीन सौ पैसठ साल के,
    यों ऐसे निकल गए।।
    शुभकामनाये और मंगलमय नववर्ष की दुआ !
    इस उम्मीद और आशा के साथ कि

    ऐसा होवे नए साल में,
    मिले न काला कहीं दाल में,
    जंगलराज ख़त्म हो जाए,
    गद्हे न घूमें शेर खाल में।

    दीप प्रज्वलित हो बुद्धि-ज्ञान का,
    प्राबल्य विनाश हो अभिमान का,
    बैठा न हो उलूक डाल-ड़ाल में,
    ऐसा होवे नए साल में।

    Wishing you all a very Happy & Prosperous New Year.

    May the year ahead be filled Good Health, Happiness and Peace !!!

    ReplyDelete