शनिवार, 5 नवम्बर 2011
समझ नहीं आया
बुरा * लिखें आप लोग दूर जाएँगे।
घमंड न कर इंसान यह सब समझ जाएँगे,
अपने को हैवान न बना ये सब समझ जाएँगे।
दुनिया को नई राह दिखा जाएँगे ,
ऐसा काम कर जाएँगे।
नाम से क्या मतलब है? अगर दुनिया को नई राह दिखा जाएँगे,
तब मानव,मानव बन जाएँगे इंसान कहला जाएँगे।
पच्चीस -पचास-पिच्छतर का यह जीवन क्यों बर्बाद कर जाएँगे?
सब मे सब का यह झलक दिखा जाएँगे ।
लाल न होने पाये यह धरती ऐसा प्रयास कर जाएँगे,
हरी-भरी धरती हो ऐसा संकल्प करवा जाएँगे।
तमसो माँ ज्योतिर्मय का दुनिया मे राज करवा जाएँगे,
तब विधाता का एक छोटा सा शिष्य कहलाएंगे।
न कोई मजदूर हो,न कोई मालिक यह बतलाने की कोशिश कर जाएँगे,
सब का मालिक एक है यह बतलाने की कोशिश कर जाएँगे।
--पूनम माथुर
============
10 टिप्पणियां:
- अच्छा लिखें आप लोग खिंचे आएंगे ,प्रत्युत्तर देंहटाएं
बुरा लिखें आप लोग दूर जाएँगे।
घमंड न कर इंसान यह सब समझ जाएँगे,
अपने को हैवान न बना ये सब समझ जाएँगे।सारगर्भित रचना.... - ब्लोगर्स के लिए सार्थक सन्देश देती रचना ।प्रत्युत्तर देंहटाएं
बहुत सुन्दर । - रहा हौसला अगर यही,अमल पे लाने मेंप्रत्युत्तर देंहटाएं
नहीं तनिक संशय कि मंजिल हासिल कर जाएंगे - सार्थक सन्देश....प्रत्युत्तर देंहटाएं
सच्ची अभिव्यक्ति....
सादर - सटीक बात ..अच्छा सन्देश
बेहतरीन अभिव्यक्ति . आभार . मगरमच्छ कितने पानी में ,संग सबके देखें हम भी . आप भी जानें संपत्ति का अधिकार -४.नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN क्या क़र्ज़ अदा कर पाओगे?
ReplyDeleteसटीक बात ....
ReplyDeleteअच्छा सन्देश ....
बहुत ही सुन्दर सीख देती रचना