©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Sunday, 22 September 2013

बेटियाँ

विश्व बेटी दिवस पर : 

सम्मान करें बेटियों का 

मान करें बेटियों का 

अपमान न करें बेटियों का 

विज्ञापन न करें बेटियों का 

वरदान समझें बेटियों को 

योगदान समझें बेटियों का 

बेटियों को न मसलें न कुचलें 

सारा संसार है आपकी बगिया । । 

(दुनिया की सभी बेटियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें )
जयहिंद !!
---पूनम माथुर

2 comments:

  1. विज्ञापन न करें बेटियों का
    sabse sahi kaha hai ye aapne .aabhar

    ReplyDelete
  2. (दुनिया की सभी बेटियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें )

    पलो का सुख
    हूँ कमाती जहां में
    न दिया खुदा
    ~~
    दुनिया कहे
    ये है पीर पराई
    तू क्या समझे
    ~~
    समय गवां
    तौ हिम्मत जुटाई
    कहने आई
    ~~
    बेटी दिवस की शुभ कामनाएँ ....
    जयहिंद !!

    ReplyDelete