©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Sunday, 29 September 2013

दिल की बीमारी से निजात पाईये---पूनम माथुर




सूखी रोटी खाइये 
साईकिल पर चलिये 
पेट्रोल को आईना दिखाये 
प्रभु के गुण गाईये 
दिल की बीमारी से निजात पाईये 
प्रदूषण को मत बढ़ाइये 
सिगरेट और धूम्रपान से अपने को बचाईये
एक पेड़ लगाइये
हरियाली पाइये
सभी के जीवन को स्वस्थ बनाइये
कुदरत का खजाना पाइये
पानी कम गिराइये
प्रेम और भाई -चारे को बढ़ाईये
शरीर के रोगों को भगाईये
दिल की बीमारी से निजात पाईये 
दिल-दिमाग को स्वस्थ बनाईये। । 

No comments:

Post a Comment