©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Wednesday, 25 September 2013

पूछना है सबका ?

मतलब से लोग पूछा करते हैं

मतलब निकल जाने के बाद भगाया करते हैं

मतलब से लोग गधों कोभी  बाबा कहा करते हैं

मतलब निकाल कर माँ-बाप को घर से निकाला करते हैं

मतलब निकल जाने पर दुनिया वाले धक्का दिया करते हैं

मतलब से दुनिया को सलाम किया करते हैं

मतलब की है दुनिया,लोग बेमतलब के हुआ करते हैं

मतलब के लिये रिश्ता बना लिया करते हैं

मतलब के लिये ही रिश्तों को बेच दिया करते हैं

मतलब से ही सभी को सलाम किया करते हैं

मतलब के खातिर अपने देश को खरीद व बेच लिया करते हैं

मतलब वालों का ज़मीर ऐसा ही हुआ करता है। ।  

---(पूनम माथुर)


No comments:

Post a Comment