©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Thursday, 10 October 2013

गर बचना है 'शोर'से ,पेड़ लगाएँ होड़ से ---पूनम माथुर

 पेड़ देते छाया मत काटो उसकी काया :

ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ । पेड़ सिर्फ छाया,फल-फूल ही नहीं देते हैं बल्कि बहरा तक कर देने वाले 'शोर' को भी पी लेते हैं और इस प्रकार मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं।

1 comment:

  1. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete